Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध मीट कारोबारियों को पुलिस की चेतावनी

अवैध मीट कारोबारियों को पुलिस की चेतावनी

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कस्बा में बिना लायसेंस के अवैध रूप से मीट बेचने का करोबार अभी जारी है। ऐसे अवैध करोबारियों ने न तो दुकानों पर शीशे लगाए हैं और न ही चटाई। खुलेआम मीट बेचने से मार्ग में चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बता दें कि कस्बा के एक मोहल्ले में धडल्ले से बिना लायसेंस के अवैध मीट की बिक्री जारी हैं जिसकी शिकायत जब लोगों ने पुलिस से की तो पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कस्बा के मोहल्ला में पहुंचकर मीट कारोबारियों की दुकानों को बंद कराया और खुले में मीट बेचने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने मीट कारोबारियों से कहा है कि मीट बिक्री का अनुमतिपत्र प्राप्त कर ही मीट बिक्री कर सकते हैं इसके साथ उन्हें अपनी दुकानों पर रंगीन शीशा या चटाई टांग लें जिससे मार्ग में निकलने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। यदि बिना अनुमति पत्र के तथा दुकानों पर खुले में मीट बेचे जाते पकडा गया तो कडी कार्रवाई की जाएगी।