Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परास में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

परास में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। बीते शुक्रवार को घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परास में कांगे्रस के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष आर0ए0 गौतम की अगुवाई में दलितों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वाभिमान पर विस्तृत चर्चा छेड़ने के मकसद से कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दलितों के शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान को सुरक्षित रखने एवं विकास पर विस्तृत चर्चा वक्ताओं द्वारा की गई । अपने उद्बोधन में कई वक्ताओं ने कांगे्रस की उपलब्धियों, नीतियों, एवं भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा किये गये नोटबन्दी के फैसले से आम जनता, गरीबों, एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। बैठक में कांगे्रस के पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम औतार, उपाध्यक्ष प्रभारी कानपुर नगर कांशीराम सागर बंशीलाल जयराम सोनकर रामआसरे प्रजापति मुननीलाल दिवाकर भारत सिंह अलकेश तिवारी मान सिंह, लक्ष्मीशंकर मुज्जन सोलंकी मो0 रहीम खाॅं रमेशबाबू संखवार, जुल्फिकार अहमद हामिद अली शिवनाथ चैहान, विजय गौतम, विशेष रूप से उपस्थित रहे।