Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हालसी रोड में व्यापारी वर्ग में ‘टिफिन पें चर्चा’

हालसी रोड में व्यापारी वर्ग में ‘टिफिन पें चर्चा’

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी निवेशक सुरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के मध्य ‘टिफिन पे चर्चा’ हालसी रोड पर व्यापारी वर्ग के मध्य की गई। टिफिन पें चर्चा रूपी बैठक का संचालन शिवांशू गुप्ता के द्वारा किया गया। चर्चा के दौरान नवनियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक वैभव खंडेलवाल का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दोपहर का भोजन व्यापारियों के साथ करते हुए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की व्यापारिक नीतियों से अवगत कराया। वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा व्यापारिक समस्याओं का भी संकलन किया गया विगत 15 वर्षों से सपा व बसपा को किसी ने प्रदेश में विकास करने से रोका था क्या ? इन सरकारों की कभी मंशा ही नहीं रही कि उत्तर प्रदेश में विकास की लहर चलें। सुशासन और विकास से गरीब, किसान एवं नौजवानों के सपनों को साकार करने का कार्य केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है वरिष्ठ भाजपा सेवक अंकित अग्रवाल ने बताया की अति दलित एवं अति पिछड़ो के विकास से सपा बसपा डरने लगी है। त्रीव गति से इन वर्गो की विकास नीतियों में परिवर्तित कर मजबूती प्रदान की जा रही है । वेयर हाऊसिंग और लाॅजिस्टिक हब में भूमि क्रय हेतु एवं ऋणों में सब्सिडी का प्रावधान प्रदेश सरकार के द्वारा सुनिश्चित किया गया हैं। गेहूँ क्रय केंद्र स्थापित करने के पश्चात अब प्रदेश सरकार तहसील स्तर तक आलू क्रय केंद्र स्थापित कर रही है। जिस केंद्र मे 549घ् प्रति कुतंल का समर्थन मूल्य भी निश्चित किया है। योगी सरकार के इस कदम के बाद समाजवादी पार्टी की आलू पौलिटिक्स में भी विराम लगा दिया व्यापारियों के मध्य ‘टिफिन पे चर्चा’ रूपी बेठक में मुख्य रूप से शिवाशू गुप्ता, अंकित अग्रवाल, पवन गौड़, गौरव अग्रवाल जैन, वैभव खंडेलवाल, प्रखर शुक्ला, सौरभ कनौजिया, दीपक गुप्ता, अंकित गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता,संजय गुप्ता आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।