Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवागन्तुक मण्डलायुक्त ने संभाला चार्ज, दिए निर्देश

नवागन्तुक मण्डलायुक्त ने संभाला चार्ज, दिए निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनको योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समय बध्यता एवं सबका साथ सबका विकास का विशेष ध्यान रखे। सभी अधिकारी प्लान एवं नान प्लान का कुल बजट जो उनको प्राप्त हुआ है उनको तीन चार दिन में उपलब्ध कराये ताकि मालूम पड़ सके की धन कितना आबंटित हुआ है। सरकारी धन का सदुपयोग हो। कानपुर के पूर्व मुरादाबाद एवं अलीगढ़ मण्डल के आयुक्त एवं शासन द्वारा विभिन्न महवपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है जो योजनाए शासन द्वारा 31 मार्च तक पूर्ण होनी है उनको अधिकारी अवश्य पूर्ण कराये तथा कराये जाने वाले विकास कार्यो का मै स्वयं औचक निरीक्षण भी करूंगा। उक्त अभिव्यक्ति एवं निर्देश नवागत मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए सर्किट हाउस में दिये उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार किया गया है और कानपुर नगर में केस्को द्वारा 24 घंटे विद्युत दी जा रही है यदि फिर भी कही दिक्कत होगी तो समस्या को ठीक कराया जायेगा। हमारा प्रयास होगा कि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिले , किसी भी योजना में बिचैलिये बीच में न आने पाये। कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था पर बताते हुए उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है इसमें बिजली के पोल, सीवर अतिक्रमण भी समस्या करते है तथा इसके अतरिक्त सड़क पर जो लाइने डाली जाती है उनके कारण भी ट्रैफिक की समस्या आती है इस समस्या को वरीयता के आधार पर दूर किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनता को समय से न्याय मिलने का लाभ होता है अतः संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके न्यायालय में समय से लोगों को न्याय मिले इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास कार्य तेजी से पूर्ण किये जाये इसके लिये नई – नई योजनाओं लागू कराना ,हमें जनता के विकास एवं उसकी आकांक्षा पूर्ति पर विशेष ध्यान देना है तथा सामजिक बुराइयों जैसे दुर्व्यवस्था अनैतिकता और अत्याचार पर विजय प्राप्त करनी है। अपराधियों का कोई स्थान नहीं है उनका तो स्थान सिर्फ जेल ही है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा सुधार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।