Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने भैस चोर गिरोह के चार लोगों को असलहों सहित दबोचा

पुलिस ने भैस चोर गिरोह के चार लोगों को असलहों सहित दबोचा

मौके से एक अल्टोकार भी कि बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चार भैस चोर अभियुक्तों को असलाहों सहित दबोच लिया। जिनके पास से तमंचा करतूस के साथ एक अल्टोकार भी बरामद की गयी। पकडे गये अभियुक्तों को जनपद के साथ पडोस के जिलों में भी अपराधिक इतिहास बताया गया। उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसपी देहात महेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व थाना सिरसागंज के गांव नगला अतरिया निवासी नेमसिंह पुत्र गन्दर्भ सिंह ने थाने में भैस चोरी का अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए उक्त मामले की छानवीन करना शुरू कर दिया। विगत रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करहल रोड पर कुछ लोग भैस चोरी करने की योजना बना रहे है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से चार लोगो को असलाहों सहित दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों में थाना फरिहा के गांव नगला ईखू निवासी रफीक पुत्र सलीम, मन्सी पुत्र लच्छीखां सलीम पुत्र अनबर, सोनपाल उर्फ टूण्डला पुत्र मुन्सीखां निवासी नदरई कासगंज बताये गये। उक्त लोगो पर दो 315 के तमंचा कारतूस एक 12 बोर का तमंचा करतूस, एक चाकू के साथ पुलिस ने एक अल्टोकार यूपी 80 एयू 4490 भी बरामद की। उक्त पकडे गये अभियुक्तों का जनपद आगरा अलीगढ़ एटा के साथ हाथरस में भी कई घटनाओं में अभियोग दर्ज है। वही मौका पाकर फरिहा के ईखू निवासी सलमान पुत्र सोनपाल तौफीक पुत्र सलीम नदरई कासगंज मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पकड़ने वाली टीमें थानाध्यक्ष सिरसागंज रविन्द्र कुमार दुवे, उ0नि0 प्रभाकर, शिवकुमार, ज्ञानसिंह का0 दवेन्द्र आदि थे।