Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मारपीट में दो लोग घायल

मारपीट में दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर निवासी 40 वर्षीय डोरीलाल पुत्र भीमसैना को पडोस के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना मटसैना के गांव रूपवास निवासी छोटेलाल पुत्र अजबसिंह को भी गांव के लोगो ने रंजिश को लेकर मारपीट कर दी। जिसने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।