Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » नीतू चंद्रा ने एक भारतीय प्रेमी अमेरिकी का सपना सच किया

नीतू चंद्रा ने एक भारतीय प्रेमी अमेरिकी का सपना सच किया

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता ने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा करने में मदद की
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री नीतू चंद्र हाल ही में लॉस एंजिल्स में थी. वहां उन्होंने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा कर दिया। वो महिला लंबे समय से भारत यात्रा पर आना चाहती थी। चन्द्रा ने उनकी यात्रा की व्यवस्था की और उसे प्रायोजित भी किया नीतू अपने एक कॉमन दोस्त के जरिए रीटा नाम की 84 वर्षीय महिला से मिली। लॉस एंजिल्स में वह कुछ दिनों तक साथ भी रही, रीटा हमेशा से भारत आने की इच्छा रखती थी। वो भारत को लेकर इतनी भावुक है कि वो भारतीय इतिहास और नक्शे से जुड़ी पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह बना चुकी है और भारत दौरा करने का सपना देखती रही है। वह भारत आने के लिए कई सालों से योजना बना रही थी, लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि वो इस योजना को कैसे पूरा करेंगी, क्योंकि पहले भी उनकी योजना असफल हो चुकी थी। उन्हें लगा कि उनका जीवन ये सपना पूरा हुए बिना खत्म हो जाएगा। जब नीतू ने उनके इस सपने और प्यार के बारे में सुना, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनका ये सपना जरूर पूरा होना चाहिए। नीतू ने तुरंत उनकी भारत यात्रा के लिए जरूरी व्यवस्था की 84 वर्षीय रीटा नीतू को प्यार से एंजल नाम से पुकारती है। रीटा कहती हैं कि वो नीतू के विनम्र भाव से अभिभूत है और वो नीतू से मिलने के लिए बेचैन है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए ये खुशी की बात है कि वो एक ऐसी यात्रा पर होंगी, जहां वो नीतू से मिल सकेंगी. वह नीतू के प्रति बहुत ही आभारी है और कहती है कि वह इस दुनिया के लिए एक उपहार है और मेरे जीवन में आने के लिए नीतू का बहुत-बहुत धन्यवाद.। जब नीतू से इस बारे में पूछा गया तो वह कहती है। किसी के सपनों को सच बनाने से ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है. मुझे खुशी है कि मैंने किसी के जीवन को छुआ है। मुझे लगता है कि यह मेरी सफलता है कि मैं रीटा का स्वागत करूंगी. उनका प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बडी बात है. उनका प्यार मुझे और अधिक उत्साह और खुशियां फैलाने में मदद करेंगी और मुझे ताकत देगी. मैं उनके सपने को सच होने को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. नीतू आगे कहती है कि यह हमारे लिए प्रेरणादायक है। कि अन्य देश के लोग हमारे देश की संस्कृति, इतिहास और लोगों को इतनी महत्ता देते है. इससे हमें अपने देश और इसके मूल्य का आदर करने के लिए ताकत मिलती है. यही वजह है कि दुनिया हमारे देश को सम्मान देती है। आने वाले सप्ताह में नीतू मुंबई हवाई अड्डे पर रीता का स्वागत करेंगी।