Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले में कई वर्षो बाद हुआ खेल प्रोत्साहन समिति का गठन

जिले में कई वर्षो बाद हुआ खेल प्रोत्साहन समिति का गठन

युवा क्रिकेट प्रशिक्षक विकास पालीवाल भी बने इसके सदस्य
प्रदीप गुप्ता, पम्मी मित्तल, डा. रामनाथ सुमन भी हैं शामिल
डीएम नेहा शर्मा अध्यक्ष-एसएसपी वाइस प्रेसीडेंट
2004 से 2016 तक नहीं थी कोई रजिस्टर्ड खेल समिति
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अब जिले में उन गरीब खिलाड़ियों को अपना सपना पूरा करने के लिये निराश नहीं होना पड़ेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह के प्रयासों से जिले में एक रजिस्टर्ड खेल प्रोत्साहन समिति का गठन शासनादेश के अनुसार हो गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 2004 से 2016 तक जिले में कोई रजिस्टर्ड खेल समिति नहीं थी दिसम्बर 2017 में उन्होंने चिट फंड आगरा से रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद शासनादेश पर इसका ऊपर से गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष डीएम नेहा शर्मा और वाइस प्रेसीडेंट एसएसपी डा. मनोज कुमार के अलावा पदेन सदस्य नगर विधायक मनीष असीजा और वह खुद हैं।
आगे बताया कि समिति में जिले के युवा क्रिकेट कोच विकास पालीवाल, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप, पम्मी मित्तल, डा. रामनाथ सुमन को सदस्य चुना गया है। इसकी एक बैठक अभी होनी थी लेकिन नगर विधायक के व्यस्त होने के कारण अभी नहीं हो सकी। जल्द ही बैठक आयोजित करने के बाद खेल से जुड़े अच्छे लोगों को बैठक में शामिल किया जायेगा। खिलाड़ियों की किट, पढ़ाई व अन्य मदद के लिये भी तैयारियां की जायेंगी। कुल मिलाकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने को संकल्पित रहेगी यह समिति। आगे बताया कि उनका व डीएम नेहा शर्मा का एक संयुक्त खाता है जब किसी गरीब खिलाड़ी को आगे बढ़ने को मदद चाहिये होगी वह डीएम को लिखेंगे वे उन्हें बतायेंगी फिर उस खाते से रूपये निकालकर उसकी मदद की जायेगी। जल्द ही जिले में खेल की दिशा में नई प्रतिभायें उभरती दिखेंगी, समिति इसके लिये प्रयास करेगी।