Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया जायेगा त्रिदिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव

धूमधाम से मनाया जायेगा त्रिदिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 29 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार से शुरु होने वाले त्रिदिवसीय श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव की तैयारियाॅ को पूरा कर मूर्त रुप प्रदान किया जा रहा है जिसके क्रम में मेला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,सम्मान समारोह के लिए विशाल मंच स्थल, विभिन्न कमेटियाॅ , प्रर्दशनी, निःशुल्क चिकित्सा कैम्प, कैम्प कार्यालय आदि लिए सोसायटी , श्री जी का भव्य जिनालय आदि की सजावट का कार्य तेज गति से चल रहा है।
29 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार को महोत्सव का सुप्रारम्भ प्रात सात बजे श्री दिगम्बर जैन पाठशाला ,सुहाग नगर एवं अन्य पाठशालायों के बच्चों, शिक्षिकाओं व संचालनकर्ताओं के द्वारा एक प्रभातफेरी श्री छदामीलाल जैन मंन्दिर से प्रारम्भ होकर, मौहल्ला गंज होते हुये मेला प्रांगण तक पहॅुचेगी। जहाॅ सभी बच्चों को स्वल्पाहार एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किये जायेगेे। मेला स्थल पर प्रातः9ः00 बजे रंग विरंगे गुब्बारों का हवा में उडाकर अंहिसा का संदेश प्रसारित किया जायेगा। अपरान्ह 11ः00 बजे श्री 1008 भगवान महावीर जी की भव्य नयनाभिराम रथयात्रा रसूलपुर से प्रारम्भ होकर, घण्टाघर ,सदर बाजार, मौहल्ला गंज ,कोटला रोड होते हुये मेला प्रांगण श्री पी0डी0जैन काॅलेज के सामने पहुॅचेगी। रथयात्रा में श्री जी का भव्य स्वर्ण रथ एवं विराजमान जिनवाणी माता के साथ ,श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)के प्रसिद्व श्री बाहुबली भगवान के महामस्तिकाभिषेक ,संयम स्वर्ण वर्ष के उपलक्ष्य में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संदेश प्रदान वाली ,भगवान नेमिनाथ की होली, भारत माता ,जैनपथ को प्रतिपादित करने दर्जनो झाॅकीयों के साथ साथ डांडिया नृत्य की प्रस्तुति महिला मण्डल के द्वारा , सजे हुये हाथी ,घोडे ,ऊॅट , अंकल आंटी , द्वारपालो, सैनिकों आदि के साथ सकल जैन समाज के हजारों व्यक्तियों का समावेश होगा। सायं 5ः00 बजे तक मेला प्रांगण तक पहुॅचने के बाद श्री जी का जन्माभिषेक किया जायेगा। श्री 1008 भगवान महावीर का स्वर्ण पालना झूलाया जायेगा। तत्पश्चात रात्रि 9:00 बजे टीकमगढ एण्ड पार्टी के द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर एक संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मेला स्थल पर समिति अध्यक्ष अनुज जैन, महामंत्री विशाल जैन, कोषध्यक्ष अंकित जैन,आॅडीटर मनोज जैन, मेला संयोजक -चन्द्र प्रकाश जैन,, रथयात्रा संयोजक -संजीव जैन, शैलेन्द्र जैन, संजय जैन (पी0आर0ओ0), टोनी जैन, राहुल जैन, विनीत जैन, जितेन्द्र जैन,अभिषेक जैन, पीयूष जैन, निमिष जैन, मुकेश जैन ,रोहित जैन, सौरभ जैन, अनुज जैन, गगन जैन, अभिनव जैन आदि उपस्थित थे।