Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी व ई-बिल की आड़ में उगाही का लगाया आरोप

जीएसटी व ई-बिल की आड़ में उगाही का लगाया आरोप

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। युवा व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2.5 प्रतिशत मंडी शुल्क को पूर्णता समाप्त किया जाए व्यपारियों की सुरक्षा हेतु उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं। मौंरंग के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। मौंरंग के दाम कम किए जाए। ई-वे बिल को हटाया जाए जब तक वह सुचारु रूप से ठीक नहीं हो जाता है। जीएसटी व ई-वे बिल को हटाया जाए जब तक वह सुचारु रुप से ठीक नहीं हो जाता है। जीएसटी व ई-वे बिलके नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जबरन धन उगाई कर रहे हैं। जिससे व्यापारी काव्य वफा बंद होने की कगार पर है और उसका परिवार भुखमरी की कगार पर है। ज्ञापन देने वालों में आफताब खान, संतोष सिंह गहमरी, चांद वारिस, आनंद मिश्रा, बरकत अली, शिबू खान व रंग बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।