Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यूनतम समर्थन मूल्य में गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए किसान पंजीकरण करायें

न्यूनतम समर्थन मूल्य में गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए किसान पंजीकरण करायें

हाथरसः जन सामना संवाददाता। प्रभारी जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान ने आज सायं 3ः00 बजें गेहू क्रय केन्द्रों की तैयारियो की समीक्षा बैठक की। उन्होनें कहा कि जनपद के स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्र निर्धारित स्थान पर ही लगाये जायें। साथ ही गेहूॅ क्रय केन्द्र का प्रचार प्रसार बैनर लगाकर तथा अन्य माध्यमों से किया जायें। जिससे किसान लाभान्वित हो। उन्होने कहा कि गेहॅू क्रय केन्द्र के सभी अधिकारी केन्द्रों पर क्रय रजिस्ट्रर, बोरे रजिस्ट्रर तथा शिकायत पंजिका अवश्य रख ले। औचक निरीक्षण के दौरान यदि आवश्यक प्रपत्र या उपकरण नही पायें जायेगें तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा गेहॅू खरीद प्रारम्भ होने में अधिक समय नही बचा हैं सभी केन्द्र प्रभारी अपनी तैयारियों पूरी कर ले। इसके अलावा सभी केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र का लक्ष्य अवश्य पूरा करें।
बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में गेहू खरीद 1 अप्रैल से 15 जून तक की जायेगी। इस अवधि के दौरान गेहूॅ खरीद प्रतिदिन प्रातः 9ः00 से सांय 6ः00 बजें तक किया जायेगा। गेहॅू क्रय केन्द्र रविवार तथा राजपत्रित अवकाशों पर बंद रहेंगें। सरकारी गेहॅू क्रय केन्द्रों पर केवल पंजीकृत किसानों के गेहॅू खरीदें जायेगें। अतः ऐसे किसान जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है। वे विभाग की वेवसाइट पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। गेहॅू क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रूपयें प्रति कुन्तल रखा गया है। साथ ही 10 रूपयें उतराई तथा छनाई अलग से रखा गया है। किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। किसान अपना गेहॅू पूरे प्रदेश में किसी भी क्रय केन्द्र पर बेंच सकता हैं किसान का भुगतान 72 घण्टें के अन्दर वदसपदमण्त्ज्ळै के माध्यम से अनिर्वाय रूप से किया जायेगा।
जनपद में कुल 66 गेहॅू क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। जिसमें से ब्लाक हाथरस में 09, मरसान में 04, सासनी में 03, सिकन्द्रराराऊ में 20, हसायन में 18, सादाबाद में 03, तथा सहपऊ में 09 निर्धारित कियें गये है। इन केन्द्रों में खाद्य विभाग कें 05, पी0सी0एम के 42, यूपी पी.सी.यू. 12, क.क. निगम 01, यूनीस्टेट एग्रों 02, भा.खा. निगम 01, एवं एस. एफ. सी के 03 केन्द्र स्थापित है। इन स्थानों पर किसान अपना गेहॅू न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते है। उन्होनें बताया की गत वर्ष जनपद में 88000 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 37313 मीट्रिक टन की खरीद की गयी थी। इस वर्ष जनपद की गेहॅू खरीद का लक्ष्य 52250 मीट्रिक टन रखा गया है। गेहूं विक्रय सम्बन्धी किसी भी समस्या पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9675638180 पर फोन कर सकते है।
प्रभारी जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान ने बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से गेहॅू क्रय केन्द्रो पर आवश्यक उपकरण को शीघ्र प्रबंध करने का कहा। उन्होने कहा की किसी भी गेहॅू क्रय केन्द्र पर इलैक्ट्रानिक काॅटा, स्टिर्चिग मशीन, विनोइंग पंख, छलना तथा नमी मापक यंत्र समान की कमी नही होनी चाहिए।
बैठक के दौरान निरीक्षण बाट माप अनिरूद्ध कुमार, मण्डी सचिव आर0 वी0 शर्मा, जिला प्र0पी0सी0एफ0 अनाकुल जैन, जि0 प्र0 एस0 एफ0 सी0 सत्येन्द्र कुमार शर्मा, मण्डी सचिव आर0 पी0 मीणा, प्रवीण कुमार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।