Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेंशनर दिवस में एडीएम व सीटीओ ने सुनीं पेंशनरों की समस्याएं

पेंशनर दिवस में एडीएम व सीटीओ ने सुनीं पेंशनरों की समस्याएं

2016-12-17-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को सुनते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने उपस्थित विभागाध्यक्षों से कहा कि पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धी प्रपत्रों को तैयार कर लें तथा ससमय उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएसए मोहम्मद अलताफ से प्रोन्नत वेतनमान सम्बन्धी सेवानिवृत्त शिक्षकों की शिकायत का निस्तारण जल्द किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिकर पेंशन, अशक्तता पेंशन, अधिवर्षता पेंशन, सेवानिवृत्तिक पेंशन, असाधारण पेंशन तथा एक्सग्रेशिया पेंशन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने उपस्थित पेंशनरों से कहा कि सर्विस के बाद सभी कर्मियों को एक दिन सेवानिवृत होना पड़ता है। पेंशनर रिटायरमेन्ट के बाद भी किसी न किसी कार्य में लगे रहें। स्वयं को एकदम से आजाद न करें। अपनी जीवन शैली का विशेष ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ्य जीवन शैली से ही सही स्वास्थ्य पाया जा सकता है। उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि जब भी कोई कर्मी रिटायरमेन्ट की स्थिति में आता है तो ऐसी दशा में 6 माह पूर्व ही उसे जिम्मेदारियों से निवृत्त करने लगें। ताकि समय रहते उसके पास जो भी जिम्मेदारी है दूसरे कर्मचारी को हस्तांतरित की जा सके तथा कार्य भी प्रभावित न हो। कई बार ऐसा होता है कि उसके रिटायरमेन्ट वाले दिन ही उसे कई तरह की जिम्मेदारियाॅं छोड़नी होती हैं जिससे कार्य बाधित होता है और सम्बन्धित कर्मचारी को भी बार-बार कार्यालय आना पड़ता है। वरिष्ठ कोषाधिकारी के0के0 पाण्डेय ने पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित कई नियमों को पढ़कर सुनाया ताकि उनके जीपीएफ आदि के सम्बन्ध में सही जानकारी मिल सके। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीपीओ राकेश यादव, सहायक निदेशक बचत बिपिन बिहारी पाण्डेय सहित भारी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।