Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा की दिखी धूम

भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा की दिखी धूम

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। भगवान महावीर का 2617 वां जन्म कल्याण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नयागंज स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकाली गयी विशाल और भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान,, जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, तहसीलदार कमलेश गोयल, प्रमुख समाजसेवी तजवंत कालरा, सपा शहर अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया।
इससे पूर्व शहर के सभी जैन मन्दिरों में समाज के लोगों द्वारा भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण दिवस के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गयी। जन्मकल्याण महोत्सव के मौके पर निकाली गयी विशाल शोभायात्रा के दौरान शहर के दर्जनों स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने के साथ-साथ श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन सहित अन्य पदाधिकारियों को फूलों की मालाओं से लादने के साथ-साथ दुपट्टे और शॉल उढाकर भव्य स्वागत किया गया। भगवान महावीर के जन्मतिथि के मौके पर जैन समाज के आग्रह पर डीएम ने भगवान महावीर जयंती शोभायात्रा को देखते हुये शहर की सभी मीट विक्रेताओं की दुकानों को भी बंद करा दिया था। जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य व एसपी घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त के साथ-साथ बडी संख्या में महिला फोर्स भी लगाया गया था। सुरक्षा की कमान कोतवाली प्रभारी जसपाल पवार व कई थानों के प्रभारी ने संभाल रखी थी।
श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन द्वारा प्रातः के समय सभी अतिथियों को सर्वप्रथम श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पूजा अर्चना करायी और उन्हें माल्यार्पण व शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। एक दिन पूर्व संत भवन में शोभायात्रा के लिये बोलियाँ लगायी गयी थी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
शोभायात्रा नयागंज से शुरू होकर मोती बाजार, नजिहाई बाजार, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, छोटा सासनी गेट चैराहा, सरक्यूलर रोड, चक्की बाजार होते हुये पुनः नयागंज बाजार में स्थित मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुयी। शोभायात्रा का विभिन्न मार्गों पर फूलों की भव्य वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा अध्यक्ष उमाशंकर जैन व उनकी टीम व शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद, अग्रवाल सभा, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा, हिन्दू जागरण मंच, गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी आदि तमाम संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान स्वर्ण और रजत रथ पर सवार श्रीजी के सामने महिला और पुरूष नृत्य करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में शहर के दो बैंडों के अलावा बाहर से भी बैंड मंगवाया गया था जो भगवान महावीर के भक्ति गीतों पर समाज के लोगों को नृत्य करने के लिये मजबूर कर रहा था। शहर के सभी बाजारों में 24 तींर्थकरों के नाम से स्वागत द्वार बनाये गये थे। शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा सरक्यूलर रोड पर भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, मंत्री सुधीर जैन, कैलाशचंद्र जैन सूत वाले, लालता प्रसाद जैन डीएलए के जिला ब्यूरो चीफ, वीरेन्द्र कुमार जैन, सुमत प्रकाश जैन लोहिया, हरचरन दास इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक कैलाशचंद्र जैन, स्वागताध्यक्ष राजकुमार जैन लोहिया, जयंती व्यवस्थापक अनूप जैन लाल वाला व पंकज जैन, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन, राकेश जैन, राजेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव जैन सूत वाले, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ जैन अजमेरा, उपमंत्री विनीत जैन, प्रचार मंत्री सौरभ जैन रानू, आय व्यय निरीक्षक वीरेन्द्र जैन लुहाडिया, जिनेन्द्र जैन सिम्पल, डा. मोहनलाल जैन, राहुल सौगानी, सिद्धार्थ भाटिया, मुकेश जैन एलआईसी, उमेशचंद्र जैन, गगन जैन, पंकज जैन ट्रंक वाले, अनिल जैन गुड्डू, रिषभ जैन डिम्पल, धर्मेन्द्र जैन, अमित जैन, मनीष जैन, विजय जैन, संजय जैन, पंकज जैन बैंक वाले, रोहित जैन, योगेश जैन, डा. सुमित चंद्र जैन, धन्य कुमार सौगानी, छीतरमल जैन, विभोर जैन, शैलेन्द्र जैन, संदीप जैन, मुकेश जैन टाइप वाले, सुभाषचंद्र जैन, महेश चंद्र जैन, डा. डीके जैन, प्रद्युम्न कुमार जैन, सुनीत जैन सूत वाले, अरूण जैन, सुरेन्द्र कुमार वाटिया, डा. निखिल जैन, डा. प्रियंकादास जैन, राहुल जैन चूरन वाले, छीतर मल जैन, संदीप जैन, जीतू जैन, संजय जैन रंग वाले, श्वेतांक जैन, नेमीचंद्र जैन, नितिन जैन, ललित जैन, निखिल जैन, पुलकित जैन, पवन जैन, राहुल जैन आदि मौजूद थे।