Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 3 व 4 अप्रैल को लोक कल्याण मेला आयोजन करने के दिये निर्देश

3 व 4 अप्रैल को लोक कल्याण मेला आयोजन करने के दिये निर्देश

हिन्दी भवन में 31 मार्च को ग्राम प्रधान का सम्मेलन मुख्य अतिथि रहेंगे सांसद देवेन्द सिंह भोले: डीएम
31 मार्च ग्राम प्रधान सम्मेलन, 2 अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा व 3 व 4 अप्रैल लोक कल्याण मेले में सरकारी योजनाओं के स्टाल सहित निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का करें आयोजन: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में 2 अप्रैल को प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हिन्दी भवन में 11 बजे करेंगे तथा 1 बजे सर्किट हाउस में एक साल नई मिसाल विषय पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु प्रेसप्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता करेंगे। इसी दिन 1ः30 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संचारी रोग पखवाडा व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते, उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि संचारी रोग पखवाडा व स्कूल चलो जागरूकता अभियान में एक मेले की भांति आयोजित किया जाये जिसमें स्वास्थ्य विभाग आमजन को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे लोगों को जलजनित बीमारियां, मच्छरों से होने वाली बीमारियां, जेई से बचाव की भी जानकारी दे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 2 अप्रैल को हिन्दी भवन में प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा संचारी रोग पखवाडे का आयोजन, प्रेसवार्ता, मण्डलीय अध्यक्षों की बैठक करेंगे। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी 31 मार्च को अकबरपुर हिन्दी भवन में प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम प्रधानों का सम्मेलन भी भव्य तरीके से करायें। ग्राम प्रधानों सहित उपस्थितजनों का सुगर, ब्लडप्रेसर आदि की निःशुल्क जांच के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दे। ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल चलो अभियान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दे उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द सिंह भोले व विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला व अन्य विधायक भी रहेंगे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि सरकार के एक वर्ष सकुशल पूर्ण होने पर शासन द्वारा जनपद में लोक कल्याण मेले के आयेाजन करने के निर्देश दिये गये है।  लोक कल्याण मेले कार्यक्रम की बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला तथा प्रत्येक तहसील प्रागढ़ में 3 व 4 अप्रैल को भव्य तरीके से आयोजित किए जाये साथ ही साथ सभी विभागों द्वारा तहसील स्तर पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/कार्यक्रमों के पोस्टर, बैनर एवं लिफलेट भी रखवाये जाये। उन्होंने कहा कि मेले का उद्घाटन/शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक या जनप्रतिनिधि से कराने हेतु अनुरोध कर लिया जाये। इसके अतिरिक्ति सभी विभाग लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों के आनलाइन पंजीकरण हेतु तहसील स्तर परइण्टरनेट सुविधायुक्त लैपटाॅप / कम्प्यूटर की व्यवस्था भी करेंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिलास्तरीय तहसीलों में लोक कल्याण मेलों को प्रभावी एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर मेलों को प्रभावी एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है जिसमें अकबरपुर तहसील के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी 9936420691, भोगनीपुर तहसील के परियोजना निदेशक शिवकुमार पाण्डेय 9412518285, डेरापुर तहसील के उपायुक्त श्रम/रोजगार, मनरेगा पीएन दीक्षित 8858784527, मैथा तहसील के जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल 9454945011, रसूलाबाद के जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव 9415091900, सिकन्दरा तहसील के नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार 9455863800 की तैनाती की गयी है। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 3 व 4 अप्रैल को संबंधित तहसील में उपस्थित रहकर के विभिन्न विभागों द्वारा तहसील स्तर पर लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाये साथ ही साथ लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों के मौके पर ही आनलाइन पंजीकरण कराये जाने हेतु इण्टरनेट की सुविधा, कम्प्यूटर की सुविधा संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित करके सुनिश्चित कराएंगे एवं पर्याप्त मात्रा में संबंधित विभाग की योजनाओं से संबंधित साहित्य, प्रदर्शन हेतु उपकरण यादि कोई हो की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे तथा सहयोग करेंगे। सभी अधिकारियों को तहसील अकबरपुर में आयोजित होने वाले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस 3 अप्रैल में उपस्थित रहने की आवश्यकता नही है। इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सभी एसडीएम, बीडीओ को निर्देश दिये कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर जो पुस्तकें एक साल नई मिसाल तथा फोल्डर प्राप्त कर लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, सीएमओ, सभी एसडीएम, बीडीओ, आयोजित प्रत्येक तहसील स्तर पर लोक कल्याण मेले में जनसामान्य को उपलब्ध करायें तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताकर आमजन को लाभ दिलाये। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, सीएमओ डा0 सुरेन्द्र रावत, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिवशंकर गुप्ता, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, डीडीओ, पीडी एसके पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, सभी एसडीएम राजीव पाण्डेय, विजेता, बृजेन्द्र कुमार, दीपाली कौशिक, रामशिरोमणि आदि डीपीओ राकेश यादव, एएमए मणीन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।