Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उद्योगपति मनीष अलंकार के अपहरण करने का प्रयास करने वाले पांच दबोचे

उद्योगपति मनीष अलंकार के अपहरण करने का प्रयास करने वाले पांच दबोचे

⇒पुलिस ने बदमाशों से आल्ट्रो कार भारी मात्रा में असलाह करतूस किये बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने प्रतिष्टित व्यवसायी मनीष अलंकार के अपहरण करने का प्रयास करने वाले बदमाशों को रात्रि में दबोच लिया गया। जिनके पास से असलाहों के साथ एक कार भी बरामद की गयी। पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के खिलाफ गैगस्टर की कार्यवाही भी की है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 13 फरवरी 2018 को ट्रामा सेन्टर के समीप सांय सात बजे शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनीष अलंकार को कुछ लोगो द्वारा अपरहण करने का प्रयास किया गया था। उक्त मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मामले की संसय में रखा गया लेकिन कुछ दिन बाद से ही व्यवसायी के पास फिरौती के लिए फोन आने लगे। भयभीत उधोग पति ने पुलिस से शिकायत करने पर मामले को गम्भीरता से लिया गया। वही थाने में अभियोग दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की गयी। उक्त घटना को खोलने के लिए एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम,थाना उत्तर टीम के साथ क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार का लगाया गया। सर्विलाश की मदद से थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोच लिया गया। पकडे गये अभियुक्तों में थाना लाइनपार के गिरधारी का नगला निवासी हरविलास उर्फ हल्ला पुत्र रोशन लाल यादव, दिनकर मिश्रा पुत्र ग्रीश कुमार निवासी तेलमील कालौनी कासगंज गुंजगुडबारा, मूल निवासी सहूरी एटा , विपिन कुमार पुत्र सुन्दर सिंह यादव, गुदाऊ लाइनपार, अनुज यादव पुत्र मुन्नालाल, चन्द्रबार गेट थाना दक्षिण, विजय पुत्र भगवान दास, जैन नगर उत्तर, बताये गये। जिनके पास से भारी मात्रा में असलाह कारतूस भी बरामद किये गये। एक मोबाइल सैन्ट्रो कार बरामद करने हुए जेल भेजा गया। उक्त अभियुक्तों को पकडने वाली टीम को एसएसपी डा0 मनोज कुमार द्वारा दस हजार का इनाम भी दिया गया। पुलिस ने बताया कि बिलाला पुत्र साजिद जनपद आगरा, सागर तैनगुरिया जानी पुत्र अशोक गुप्ता सीमेट वाला सुहाग नगर दक्षिण, सुनील पुत्र सत्यप्रकाश देवीराम एत्मादपुर आगरा फरार अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है।