Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉक्टर अंबेडकर जन्मदिवस की बनी रणनीति

डॉक्टर अंबेडकर जन्मदिवस की बनी रणनीति

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। एक निजी गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रभारी सरोज कुरील के नेतृत्व में बैठक कर आगामी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस की तैयारियों की रणनीति बनाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर अंजलि गेस्ट हाउस में धूमधाम से उनका जन्म दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं। वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरोज कुरील बुद्ध प्रिय गौतम, रामनारायण निषाद, मुकेश कठेरिया, अशर्फी लाल संखवार, एसपी टेकला, प्रवेश कुरील, राम शंकर कुरील आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दिशा निर्देशों पर चलने और संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाने का आवाहन किया। इस मौके पर प्रमुख रुप से बंजारी लाल पाल, उदय नरेंद्र निराला मनीष तिवारी, जीतू चैरसिया अमर सिंह निषाद, विवेक गौतम, ओमप्रकाश सोनकर, सौदान सिंह, लालजी अंगारा, राजाराम भारती, शिव शंकर प्रजापति, तनवीर मंसूरी, पप्पू पठान, सलीम, जावेद, राम केशव संखवार, संजय संखवार, चंद्रशेखर कुशवाहा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।