Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाॅं अपने पास रखें अधिकारी-डीएम

निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाॅं अपने पास रखें अधिकारी-डीएम

मास्टर ट्रेनर की भूमिका के लिए रहें तैयार बूथों पर मूलभूत सुविधाओं सहित सभी व्यवस्थाएं रहें दुरूस्त-डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 को दृष्टिगत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारियों को पूरी तरह से दुरूस्त रखें। इसके अलावा समस्त आरओ तथा नोडल अधिकारियों द्वारा अन्य का प्रशिक्षण दिया जाना है इसलिए मास्टर ट्रेनर की भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार रहें। कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन सम्बन्धी बारीकियों व ड्यूटी आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाॅं अवश्य दें। इसके अलावा एक बार फिर से बूथों का सत्यापन, बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, कक्षों की संख्या, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत, पेयजल, रास्ता व्यवस्था, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, नेटवर्क आदि की सुविधा को चेक कर लें। सुरक्षा की दृष्टि से भी बूथ पूरी तरह सुरक्षित होने आवश्यक हैं। पूर्व के निर्वाचनों में यदि कोई बर्नेबुल बूथ या दबंग किस्म के लोग जो किसी विशेष वर्ग को मताधिकार का प्रयोग करने से रोकते हों, इस तरह का यदि कोई प्रकरण संज्ञान में हो तो उसकी भी समीक्षा कर लें। एसडीएम अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर आवश्यक रिपोर्ट ग्राम प्रधान, नागरिकों से विचार विमर्श कर जरूरी सूचनाओं को इकट्ठा कर लें। संवेदनशील अति संवेदनशीन बूथों की भी जानकारी कर उचित व्यवस्था भी अभी से ही दुरूस्त कर लें। मतदान केन्द्र की चाहरदीवारी की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं सहित कमियों को दुरूस्त कर लें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाॅं प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही हैं जिन्हें अधिकारी विधिवत् जान लें। यदि कहीं कोई सूचना समझ नहीं आ रही है तो उसे समय रहते पूछ लें। इन जानकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों जैसे तहसीलदार, बीडीओ, नायब तहसीलदार आदि को भी बताएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण ड्यूटी में लगे अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखें तथा निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराएंगे। रेण्डम आधार पर 10 से 12 बूथों का भ्रमण कर डाटा आदि भी चेक कर लें तथा उसका कलेक्ट्रेट की चेकलिस्ट से मिलान भी कर लें। इस मौके पर डीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार, सीटीओ, एआरटीओ, डीएसओ तथा बीडीओ आदि ने भी अपनी बात रखी।