Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक कर्मी के घर से लाखों की चोरी

बैंक कर्मी के घर से लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जनपद में लूट चोरी हत्या आदि अपराधों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही विगत एक सप्ताह में कई हत्या और लूट की वारदातों ने जनपद की जनता की नीद हराम कर दी है। पुलिस के आला अधिकारी इन मामलों पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आते है। ताजा मामला थाना चन्दपा का है। यहां बीती रात चोरों ने एक बैंक कर्मी के घर को निशाना बना लाखों रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
हाथरस जनपद की पुलिस लगता है मुखबिर की सूचना पर ही काम करने पर तुल गयी है, न चोरी रूक रही है, न हत्या की वारदात, लगातार हो रही हत्या और चोरी की घटनाओं ने आम जनजीवन पर बड़ा प्रभाव डाला है। बीती रात चोरों ने हाथरस की चन्दपा कोतवाली क्षेत्र में बैंक कर्मी संन्तोष कुमार के घर को निशाना बना लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मकान स्वामी का कहना है कि रात 12 बजे तक सुरक्षा के बाद हम लोग सो गये थे। जिसके बाद चोरों ने लाखों रूपए कीमत के जेबर व एक लाख से अधिक नगद चोरी कर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना के घण्टों बाद आई पुलिस ने अपनी डायरी में दर्ज कर जल्द चोरों को पकड़ने का सिर्फ भरोसा दिया है।