Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य टीम का छापाः तेल मिठाई के सैम्पल भरे

खाद्य टीम का छापाः तेल मिठाई के सैम्पल भरे

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। खाद्य विभाग द्वारा आज कस्बा में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने को लेकर दुकानों पर छापेमारी किये जाने से दुकानदारों में हडकम्प मच गया और कई दुकानदार तो शटर डालकर भाग गये। जिला खाद्य अधिकारी श्वेता सैनी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा की मण्डी गांधीगंज में एक स्पेलर पर छापा मारा और यहां से सरसों के तेल के सैम्पल भरे। इसके अलावा टीम ने मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी की जिससे दुकानदारों में हडकम्प मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंदकर भाग गये। टीम ने मिठाईयों के भी सैम्पल भरे हैं। छापामार टीम में एफएसओ हरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, गजराज सिंह, पंकज वर्मा, महीपाल सिंह आदि शामिल थे।