Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 19 स्वयं सहायता समूहों को एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सौंपी पहली किस्त

19 स्वयं सहायता समूहों को एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सौंपी पहली किस्त

2016-12-22-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अपघटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत डूडा व प्रगति संवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मान्यवर कांशीराम काॅलोनी आलमचन्द्रपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित 19 स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षों व कोषाध्यक्षों को प्रत्येक के हिसाब से पहली किस्त 10 हजार रूपये के हिसाब से कुल 1 लाख 90 हजार रूपये की चेकें सौंपीं। एडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन इस आधार पर खड़ा होना चाहिए जिससे शहरी गरीब परिवारों को स्वयं निर्मित संस्थाओं को स्थापना के लिए प्रेरित किया जाना मिशन के लिए महत्वपूर्ण निवेश है। सेवा प्रदाता बैंक, निजी क्षेत्र आदि प्रमुख संस्थाओं के साथ भागीदार बनकर शहरी गरीबों को सामाजिक व आर्थिक सेवाएं अधिक से अधिक उपलब्ध कराई जाएं। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने मान्यवर कांशीराम काॅलोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों से कहा कि वे स्वयं सहायता समूहों से बेहतर प्रशिक्षण लेकर अपनी आजीविका के क्षेत्र में विशेष कार्य करें तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों। इस मौके सबेरा स्वयं सहायता समूह से अध्यक्ष श्रीमती अंशू एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती संजू, बालाजी स्वयं सहायता समूह, गरीब नवाज महिला स्वयं सहायता समूह, भावना महिला समूह, विकास महिला समूह, आशा महिला समूह आदि ने चेक मिलने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी उपस्थित सदस्यों को सहायता की चेक सौंपी तथा कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आज गरीब परिवारों की महिलाएं एक बेहतर आजीविका का विकल्प तैयार कर रहीं हैं। इस मौके पर परियोजना अधिकारी डूडा अशोक सविता, कार्यदायी संस्था की प्रबन्धक कल्पना सिंह, सिटी मिशन प्रबन्धक नेहा श्रीवास्तव, सुशील कुमार गौतम, इकबाल कुरैशी, बीरप्रताप, उमाशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।