Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपूर में यूपी के श्रम मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को दिए जवाब

कानपूर में यूपी के श्रम मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को दिए जवाब

कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संघ के अवसर पर आज शास्त्री नगर स्थिति सेन्टर पार्क में श्रम विभाग के उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित ’कन्या विवाह सहायता योजना’ के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में 434 श्रमिकों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह के सुअवसर पर श्रम विभाग की ओर से सभी दाम्पत्य जोड़ो को सरकार द्वारा 65000/- रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रदान किया गया। यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी दाम्पत्य जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य के साथ बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बताते चले पत्रकारों के सवाल पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कर्नाटक में प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को दिए जवाब पर कहा की राहुल गांधी प्रधानमंत्री को पंद्रह मिनट अपने भाषण का सामना करने की जो चुनौती दी थी प्रधानमंत्री ने आज उसी का जवाब दिया है। राहुल गांधी को सोचना चाहिए की तीन महीने चली संसद में वह खड़े नहीं हुए वह प्रधानमंत्री से भाषण का मुकाबला कैसे करेंगे? प्रधानमंत्री से भाषण का मुकाबला करना जिस तरह सूरज को आँख दिखाने से जिस तरह से आँख दिखाने वाले की आँख अंधी हो जाती है। उसी तरह राहुल गांधी की हक्की बक्की बोलती बंद हो जाती है। उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की स्टेचू को हटाए जाने की बीजेपी सांसद सतीश गौतम की मांग पर कहा की देश के महापुरुषों के चिन्हों को हटाने की इस तरह मांग करने वाले चाहे मेरी पार्टी के हो चाहे दूसरी घटिया सोच है, जिन्ना का आजादी से पहले देश में योगदान था।