Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं व उनके माता-पिता को दी गयी बधाई

छात्राओं व उनके माता-पिता को दी गयी बधाई

अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राये

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में हडसन स्कूल की हाई स्कूल तथा इन्टरमीडिएट की मोघावी छात्राओं के शत-प्रतिशत परिणामों को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उनके माता-पिता को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर हडसन स्कूल की प्रबन्धिका ने कहा कि छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और हमारा तथा शिक्षिकाओं का दायत्वि है कि छात्राओं का उत्साह बढाये। इस दौरान प्रधानाचार्या एसई न्यूटन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, नर्सरी सुपरावइजर एस पैटसन ने छात्राओं और उनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि अधिकतम अंको को और अधिक बढाने का प्रयास किया जायेगा। प्रबन्धिका ने 12 बी की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।