Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » नितेश जैन बने खादी ग्रामोधोगिक निदेशक

नितेश जैन बने खादी ग्रामोधोगिक निदेशक

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजसेवी नितेश अग्रवाल जैन को उत्तर प्रदेश सहकारी खादी ग्रामोधोगिक का निदेशक बनाये जाने पर सुहागनगरी के लोगों में हर्ष है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के हिंदू व मुस्लिम लोगों ने उनको बहुत बहुत बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सांसद अक्षय यादव का भी आभार व्यक्त किया। वहीं नितेश अग्रवाल जैन ने कहा कि वे सपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी द्वारा दी गयी हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभायेंगे। लोहिया जी से प्रेरणा लेते हुये उन्होंने उनके जीवन पर एक लघु फिल्म भी तैयार की है जो जल्द दर्शकों के समक्ष होगी।