Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फुट वीयर, गारमेन्ट्स की दुकान से हजारों की चोरी

फुट वीयर, गारमेन्ट्स की दुकान से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के मैन बाजार में विगत रात्रि में चोरो द्वारा एक दुकान का ताला चटका कर उसमें रखी हजारों की नगदी व सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित दुकान स्वामी ने थाने में चोरो के खिलाफ तहरीर दी। थाना टूण्डला क्षेत्र के मैन बाजार स्थित बंसल फुटवीयर गारमेन्ट्स की दुकान का अज्ञात चोरो द्वारा विगत रात्रि में ताला चटकाने के बाद उसके रखी हजारों रूपये की नगदी व फुटवीयर, गारमेन्ट्स का सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने के समय हो सकी। दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड गये। दुकान को खोलकर देखा कि अन्दर का नजारा ही कुछ ओर था सारा सामान बिखरा हुआ था। कैस से नगदी व दुकान से काफी सामान गायव नजर आयी। दुकान स्वामी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच कर रही है। जबकि थाना दुकान से कुछ ही दूरी पर था। लेकिन पुलिस रात्रि में गहरी नीद सोय हुई थी।