Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आॅधी के कहर से मरने वालों की संख्या हुई चार ट्रामा सेन्टर में घायल बच्ची ने तोड़ा दम

आॅधी के कहर से मरने वालों की संख्या हुई चार ट्रामा सेन्टर में घायल बच्ची ने तोड़ा दम

विगत रात्रि चनौरा में आॅधी के चलते शटरिंग गिरने से बच्ची हुई थी घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ के कुतुकपुर चनौरा में विगत रात्रि में आयी तेज आधाी पानी के दौरान एक निर्माणाधीन मकान की सटरिंग गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगो को बिगत रात्रि में मौत हो गयी थी। आज सुबह निजी ट्रामा सेन्टर में भर्ती गम्भीर रूप से घायल बालका ने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया। प्रकृतिक आपदा से मरने वालो की संख्या रविवार को चार हो गयी। शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये।
बताते चले कि विगत कुछ दिनों से मौसम विभाग द्वारा बार-बार चेतावनी दी जा रही है। कि मानसून के चलते तेजआॅधी पानी आने की सम्भावना है। मौसम विभाग की चैतावनी के चलते ही विगत रात्रि एक बार तेजआधी पानी के आने पर थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव कुतुकपुर चनौरा में विगत रात्रि सौदान सिंह के मकान का लेंटर पड़ने के लिए शटरिंग लगायी गयी थी। जो कि आधाी में भर-भरा कर नीचे गिर गयी। जिससे से टापा खुर्द निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र गंगासिंह, 45 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र मिश्रीलाल , सौदान सिंह की पत्नी सोनकली, 12 वर्षीय पुत्री कु0 नंदनी उर्फ गुडिया दिवाकर शटरिंग के नीचे दब गये। जिसमें तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। विनोद सोनवली महावीर की अस्पताल लाते समय मौत हो गयी। एक साथ तीन लोगो की मौत की जानकारी होने पर जिला प्रसासन के साथ एसएसपी राहुल यादवेन्द्र, एसडीएस सदर संगमलाल, सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह नगर विधायक मनीष असीजा के साथ भाजपा के नेतागण ने मौके पर पहुच कर घटना के जायजा लेने के बाद मृतक के परिजनों को धिरज बधाया। घायल कु0 नन्दनी ने भी आज सुबह उपचार के दौरान निजी ट्रामा सेन्टर में दम तोड दिया। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।