Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्म करने से ही मिलेगा मोक्ष: राजूगिरी महाराज

कर्म करने से ही मिलेगा मोक्ष: राजूगिरी महाराज

सासनी, जन सामना संवाददाता। मनुष्य को अपना कर्म करते रहना चाहिए। क्यों कि यदि आप अच्छे कर्म करते हैं तो निश्चित मार्ग में बाधा आयेंगी। इन बाधाओं को पार करते हुए आपके जीवन में भी बहुत लोग आपकी निंदा करेंगे। इन निंदाओं की चिंता न करते हुए आप अपने कर्म में लगे रहेंगे तो निश्चित आपको मोक्ष प्राप्ति होगी। यह विचार गांव रुदायन-जसराना रोड स्थित श्री हनुमान जी, शनिदेव मंदिर परिसर में सोमवार को हुए सत्संग के दौरान श्री राजूगिरी महाराज ने प्रकट किए। उनहोंने कहा कि दुष्ट प्रकृति के लोगों को द्वारा आपको कर्म के पथ से अलग करने के लिए कुवचनों की आपके ऊपर मिट्टी फेंकी जाएगी, बहुत तरह कि गंदगी आप पर गिरेगी। जैसे कि, आपको आगे बढने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा, कोई आपकी सफलता से ईष्र्या के कारण तुम्हें बेकार में ही भला बुरा कहेगा । कोई आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे। ऐसे में आपको हतोत्साहित होकर कुएं में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हिल-हिल कर हर तरह कि गंदगी को गिरा देना है, और उससे सीख लेकर, उसे सीढ़ी बनाकर, बिना अपने आदर्शों का त्याग किए अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है। तभी आप अपने जीवन को सार्थक बनाते हुए मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान गोविंद प्रसाद, शत्रुघ्न वशिष्ठ, मनोज वाष्र्णेय, हरीश कुमार, अतुल उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, सुनील कुमार, श्रवण कुमार पाठक, अनिल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, अमित शर्मा, बलभद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, नवीन माहेश्वरी, राजकुमार शर्मा, प्रशांत पाठक, आनंद पाठक, राजेश शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, रवि शर्मा, त्रिलोकी शर्मा, आदि मौजूद थे।