Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजलीघर भवन का निर्माण शुरु

बिजलीघर भवन का निर्माण शुरु

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित न्यू बिजलीघर परिसर के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस दौरान आ23चार्य द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। सोमवार को बिजलीघर परिसर का शिलान्यास आचार्य प्रमोद कुमार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं वेदमंत्रों के साथ किया गया। एसडीओ कायम सिंह जेई प्रमेन्द्र सिंह, लाइनमैन मुनेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, आदि ने पूजा अर्चना की। एसडीओ कायम सिंह ने बताया कि भवन के निर्माण में लगभग चालीस लाख रुपये का खर्च आएगा। और शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बिजलीघर में बरसात के दिनों में जलभराव जैसी समस्या पैदा नहीं होगी और लोगों को समयानुसार पूर्ण रूप से बिजली मिलती रहेगी।