Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईटेंशन लाइन से हो सकता है हादसा

हाईटेंशन लाइन से हो सकता है हादसा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव श्याम नगरिया ऐंहन में घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है और कोई बडी घटना भी घटित हो सकती है तथा गत दिनों आयी आंधी में तार टूटने से मां बेटी करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।गांव श्याम नगरिया ऐंहन निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि गांव में उनके घर के ऊपर से 11 हजार की विद्युत लाइन गुजर रही है और गत 9 जून को आयी तेज आंधी में विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके घर पर गिर गया और घर में करंट उतर आया जिससे उसकी पुत्री 14 वर्षीय गिरिजा कुमारी व पत्नी श्रीमती माया देवी करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। गांव में लगे ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह से जर्जर हालत में हैं और कभी भी उसके मकान के ऊपर गिर सकते हैं। कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि घर के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन व ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करायें जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।