Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रुपये के लिफाफे बाँट लगाए आरोप

रुपये के लिफाफे बाँट लगाए आरोप

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सादाबाद सीट के प्रबल दावेदार रविन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना प्रधान ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने काला धन जमा कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि इस खबर को लगाने के एवज मे उन्होंने वहाँ उपस्थित पत्रकारों को रुपये के लिफाफे भी दिए। जिसकी पत्रकारों में काफी चर्चा है। वहाँ उपस्थित पत्रकारों को लिफाफे के साथ साथ कुछ दस्तावेज सौंपते हुए कहा कि ये रामवीर उपाध्याय की कुल सम्मपत्तियो का ब्यौरा है जो कि रामवीर उपाध्याय के परिवारीजनों के नाम है। लेकिन जब उनसे संम्पत्तियों के असली नाम पूंछे गए तो श्री शर्मा बगले झांकते नजर आये। साथ ही सूत्रों ने ये भी बताया की सिर्फ सादाबाद विधानसभा से टिकट की चाह में रामवीर उपाध्याय का विरोध कर रहे है। साथ ही सूत्र तो यहाँ तक बताते है कि श्री शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य तक नहीं है। जिला कार्यालय इनकी बुल्डिंग में चलने का नाजायज फायदा उठाते हुए सिर्फ रामवीर उपाध्याय का विरोध कर टिकट की जुगाड़ में लगे हुए है। प्रवर्तन निदेशालय को भेजी शिकायत में मुन्ना प्रधान में रामवीर उपाध्याय पर आरोप लगााया है कि बमनई, कजरौठी, एवं कोटा स्थित बैंकों के ग्राहकों के खाते में अपने कालेधन को जमा कराया है। जिसकी जांच की मांग की है।