Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमन्त्री ने नवजात खजांची की माॅं सर्वेशा देवी को चेक देकर किया सम्मानित

मुख्यमन्त्री ने नवजात खजांची की माॅं सर्वेशा देवी को चेक देकर किया सम्मानित

2016-12-24-02-ravijansaamnaसरकार की लाभपरक योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं प्रदेशवासी-सीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने लखनऊ स्थित, आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कानपुर देहात की नवजात खजांची की मां सर्वेशा देवी को 2 लाख रूपये का चेक देकर सम्मानिक किया। सीएम ने प्रसूता सर्वेशा देवी से कहा कि वे बच्चे के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखे। प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याणार्थ पूरी तरह कटिबद्ध है। सरकार ने अनेकों ऐसी कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखे हैं जिससे प्रदेश वासी निरन्तर लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने कानपुर देहात की तहसील डेरापुर के कस्बा झींझक अन्तर्गत स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लोहिया आवास के निर्माण हेतु धनराशि आहरित करने के लिए पंक्तिबद्ध सर्वेशा देवी पत्नी स्व0 जसमेरनाथ निवासी जोगीडेरा सरदारपुर मजरा शाहपुर तहसील डेरापुर ने प्रसव पीड़ा के दौरान पंजाब नेशनल बैंक शाखा के अन्दर पुत्र को जन्म दिया। सर्वेशा देवी को आज मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव द्वारा 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर सर्वेशा देवी ने कहा कि वे अपने बच्चे खजांची लाल का नाम नहीं बदलेगी। उसे पढ़ा-लिखाकर उसका सर्वांगीण विकास करेंगी। चेक पाकर सर्वेशा देवी अत्यन्त खुश है। मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतन्त्र में जो सरकार जनता को दुखदर्द देकर परेशान करती है जनता उसे सबक अवश्य देती है। प्रदेश सरकार ने समाजवादी पेंशन सहित अनेक लाभदायक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिसका सीधे लाभ लाभार्थी के खातों में जा रहा है। सरकार ने छात्र-छात्राएं आदि को लैपटाॅप देकर डिजिटल प्रदेश बनाने में योगदान दिया है। मुख्यमन्त्री जी ने इस मौके पर शहीद होने वाले व्यक्तियों के परिवारों को भी आर्थिक सहायता, नोटबन्दी के दौरान धनराशि निकालने पर एटीएम लाइन में हुई मृत्यु से सम्बन्धित प्रकरण आदि के परिजनों को भी आर्थिक सहायता का चेक दिया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम डेरापुर सुरजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।