Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपकरणों को पाकर दिव्यांग के खिले चेहरे

उपकरणों को पाकर दिव्यांग के खिले चेहरे

2016-12-24-03-ravijansaamnaएलिम्को ने बाॅटे निशुल्क कृत्रिम अंग,
दिब्यांगो की पीडा मुझसे अच्छा कोई नही समझ सकता- राज्यमत्री
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारत कृत्रिक अंग निर्माण निगम, नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के सी0 एस0 आर कार्यक्रम के अन्तर्गत दर्जनो दिव्यांग लोगो को निशुल्कः उपकरणों का वितरण गोपी गार्ड आटेपुर रोड शिकोहाबाद में किया गया। उपकरणों को पाकर दिव्यांग लोगो के चेहरों पर एक अजीव सी खुशी नजर आयी। भारत सरकार का उपक्रम नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के निर्मित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम में अन्तर्गत शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आटेपुर रोड इशहाकपुर स्थित गोपी गार्ड में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 165 उपकरणों का वितरण उत्तर प्रदेश सरकार के परिवाहन सलाहकार राज्यन्त्री प्रवेन्द्र यादव उर्फ लल्ला भईया , परियोजना निर्देशक सब्रेशचन्द्र यादव, विकलांग कल्याण अधिकारी तपस्वीलाल के द्वारा प्रदान किये गये। जिसमें 12 व्हील चैयर, 142 ट्राई साईकिल, 10 नेत्रहीन लोगो की आधुनिक छडी, 112 वैशाखी, छः श्रवणयंत्र, दो लोगो के पैर व दो लोगो के हाथ बने हुए वितरण किये गयें।
उक्त कार्यक्रम में बोलते हुए मन्त्री लल्ला भईया ने कहा कि विकलांग होने के कारण विकलांगो की पीडा का अधिक समझ सकता है। एक-स्थान से दूसरे स्थिन तक जाने के लिए दूसरे का सहारा लेने होता है। इस का दर्द मुझसे अच्छा भला कौन जान सकता है। आज मैने जो उक्त संस्थान के सहयोग से अपने दिव्यांग भाई -बहनों को उपकरण दिला कर जो कार्य किया वह कार्य पहला नही कई बार किये है। उपकरणों को पाकर जो खुशी दिव्यांग लोगो को हो रही है इस का एहसास यही लोग कर सकते है। जो लोग चलने के लिए दूसरे का सहारा देखते थे, आज वह उपकरणों माध्यम से स्वय एक स्थान से दूसरे स्थान पर चल सकेगे। नेत्रहीन भाई छडी के माध्यम से आगे बढेगे। उक्त कार्यक्रम में महाप्रबन्घक एन0एफ0एल, एन0के0 शर्मा, उपमहाप्रबन्घक धीरसिंह, अकुर, अनिरूद्व सिंह, केवी राजेश प्रबन्घक एलिम्यो, मृनाल कुमार, डा0 जफर आलम चाइल्ड लाइन आदि लोग मौजूद रहे।