Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग से सकारात्क व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार भी होता है: डीएम

योग से सकारात्क व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार भी होता है: डीएम

ईको पार्क में ढपली, ढोलक, मजीरे व गाजे बाजे के साथ विश्व योग दिवस की सफलता की आवाज करते हेल्थ क्लब के सदस्य

ढपली, ढोलक, मजीरा व गाजेबाजे के साथ विश्व योग दिवस की सफलता के लिए हेल्थ क्लब व देवसमाज ने योग की जोरदार की पहल
कहा विश्व योग दिवस 21 जून कों बढ़चढ़कर लेगें भाग
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ढपली, ढोलक, मजीरा व गाजेबाजे के साथ विश्व योग दिवस की सफलता के लिए हेल्थ क्लब व देवसमाज आदि के सदस्यों ने योग की जोरदार की पहल, सिविल लाइन माती स्थित ईको पार्क से रविवार से ही शुरूआत कर दी है कहा कि योग के प्रति जागरूक करेंगे तथा लोगों को विश्व योग दिवस में बढ़चढ़कर भाग ले जिलास्तर, तहसल व ब्लाक स्तर आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने में भी पूरा सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि योग जीवन को एक विशिष्ट गहराई प्रदान करती है। जीवन में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र व विकासशील राष्ट्र बनाने का संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है। भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे 21 जून को जनपद में आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस में शामिल होकर भारत को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध व सुन्दर बनाने में आगे आये। योग करने से मन को शांति मिलती है तथा सकारात्क व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य और कल्याण के समग्र्र दृष्टिकोण को चित्रित करता है तथा व्यक्ति को स्वस्थ्य बनाने व आगे बढ़ने मे मददगार होता है।
योग एक सुन्दर व जीवन को जीवान्त रखने की कला का प्रदर्शन योग दिवस के पूर्व से ही रविवार को सिविल लाइन माती रोड स्थित ईको पार्क के मैदान में गाजे बाजे, ढोल मजीरे के साथ समाजसेवी व धावक केएस चैहान व हेल्थ क्लब के सदस्यों द्वारा दर्जनों जनों के साथ योग कराकर धमाकेदार गर्मजोशी से जहां आगाज किया वहीं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफलता की कामना भी की है। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि करो योग रहो निरोग सूत्र वाक्य के साथ जनपद स्तरीय स्टेडियम, सभी तहसीलों, ब्लाकों में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह केे निर्देशों के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़चढ़कर भाग ले। इसके अलावा जिलाधिकारी व प्रशासन स्तर पर जिलास्तर के योग कार्यक्रम के साथ ही सभी ब्लाक, तहसील, मुख्यालय पर भी आयोजन होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने योगास्थल सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के निकट स्टेडियम का निरीक्षण व आवश्यक कार्यवाही पूरे करने के निर्देश दिये गये है। समाजसेवी व धावक केएस चैहान द्वारा योग के महत्वपूर्ण व आसान टिप्स भी बताये। इस मौके पर समाजसेवी व धावक केएस चैहान ने अपनी मासिक पुस्तिका के नवीन अंक का सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से विमोचन भी कराया और हेल्थ क्लब में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को देव समाज बुलिटिन भी दिया। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय, अग्निशमन अधिकारी शिवदरस पाण्डेय, पृथ्वी पाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं कार्यक्रम में गया प्रसाद, सुनील सेंगर, रामसेवक वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेश, मोहन, लक्ष्मी इलेक्ट्रानिक के प्रबन्धक गौर उदय प्रकाश भास्कर, रविन्द राठौर एडवोकेट, टोनी, अमित कुशवाहा, वीरेन्द, रजनीश, राजेश, अनिल, शौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।