Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खंरजा निर्माण को लेकर चले लाठी डंडे, पांच घायल

खंरजा निर्माण को लेकर चले लाठी डंडे, पांच घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत गली खरंजा निर्माण को लेकर दो पक्ष शनिवार को आमने सामने आ गये और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 5 लोग घायल भी हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया है। मटसेना निवासी अमर सिंह पुत्र साधू सिंह का शनिवार को गली खरंजा निर्माण को लेकर गांव के ही जयपाल पुत्र जयदान सिंह से विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड लिया तो गाली गलौज के साथ दोनों ही पक्षों के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गये और मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष अमर सिंह, गुड्डू, जयपाल, राधे श्याम, रंजीत आदि घायल हो गये। घटना से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही कर रही है।