Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती देर शाम फतेहपुर जनपद के चांदपुर से मोटरसाइकिल द्वारा सजेती लौट रहे युवकों की बाइक बरीपाल अमोली मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां साजन 28 वर्ष पुत्र राम रतन निवासी सजेती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व दूसरे घायल अमित 21 वर्ष पुत्र समाधान निवासी शिजामपुर थाना चांदपुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई पुलिस ने साजन के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।