Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संतान सुख से वंचित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संतान सुख से वंचित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शादी के बाद एक अरसा बीत जाने के बाद भी मां बनने में नाकामयाब महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम धरमंगदपुर मजरा पतारा निवासी हरिशंकर सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने अपनी पुत्री मायादेवी का विवाह सन 2003 में ग्राम बखरिया गांव निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू के साथ किया था संतान ना होने के कारण देवेंद्र उसे आए दिन मारता पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था 21 जून को मेरा पुत्र राघवेंद्र जब माया देवी की ससुराल उससे मिलने पहुंचा तो देवेन एक लड़की एक आदमी के साथ छत के रास्ते भाग निकला जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो माया का शव धन्नी के सहारे धोती से लटक रहा था। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।