Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गंगा नदी के दोनों किनारों पर स्नानघाट बनाये जाये-मुख्य सचिव

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गंगा नदी के दोनों किनारों पर स्नानघाट बनाये जाये-मुख्य सचिव

गढ़मुक्तेश्वर के पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हर की पैड़ी (हरिद्वार) की तर्ज पर विकास किये जाने हेतु विस्तृत डी0पी0आर0 बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये: मुख्य सचिव
प्रस्तावित 500 करोड़ के प्रोजेक्ट के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों का नियमानुसार परीक्षण कराते हुये आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये: राजीव कुमार
स्थानीय हस्तशिल्प एवं कलाओं को बढ़ावा देने हेतु क्राफ्ट बाजार, क्राफ्ट म्यूजियम का निर्माण तथा हैण्डीक्राफ्ट वर्कशाप के आयोजन का प्रस्ताव सम्मिलित कराये जाएं: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जनपद हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर के पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुये पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हर की पैड़ी (हरिद्वार) की तर्ज पर विकास किये जाने हेतु विस्तृत डी0पी0आर0 बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से युवा पीढ़ी के आकर्षण हेतु ईको टूरिज्म एवं एडवेंचर टूरिज्म को विकसित कर रिवर राफ्टिंग एवं बोटिंग की सुविधायें पर्यटकों को उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रस्तावित 500 करोड़ के प्रोजेक्ट के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों का नियमानुसार परीक्षण कराते हुये आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गढ़मुक्तेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने हेतु दिये जा रहे प्रस्तुतिकरण के समय दिये। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गंगा नदी के दोनों किनारों पर स्नानघाट बनाये जाये। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प एवं कलाओं को बढ़ावा देने हेतु क्राफ्ट बाजार, क्राफ्ट म्यूजियम का निर्माण तथा हैण्डीक्राफ्ट वर्कशाप के आयोजन हेतु प्रस्ताव तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर आने वाले पर्यटकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये गंगा हाॅट और अतिथि केन्द्र, हेरिटेज वाॅक्स तथा आलमगिरपुर में ईकोलाॅजिकल पार्क के विकास को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि खांडव वन एडवेंचर कैम्प में आयुष वेलनेस विलेज के अन्तर्गत वेलनेस रिजाॅर्ट की स्थापना कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाहियां करायी जायें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।