Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेंटा से उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

सेंटा से उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

वाइटल एजूकेशनल एकेडमी पर मनाया गया क्रिशमश डे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को नगर के वाइटल एजूकेशनल एकेडमी पर क्रिशमश डे बडी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार दिया। सेंटा से उपहार पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रबंधक धर्मवीर सिंह ने बच्चों को क्रिशमश के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ईसामसीह ने लोगों को जीवन जीना सिखाया। वह एकता और देश में शांति चाहते थे। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत रहे थे। इस दौरान बच्चों ने ईसामसीह के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या वंदना चैहान ने बच्चों को बताया कि जो व्यक्ति किसी में भेदभाव नहीं करता, वह ईशु के सबसे करीब होता है। धर्म चाहे कोई भी हो हर धर्म व्यक्ति को आपस में मिल जुलकर रहने की सीख देता है। स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भी एक दूसरे के प्रति भाई चारा और सहयोगी की भावना रखनी चाहिए। विपत्ति के समय में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा करने से मन को असीम शांति प्राप्त होती है। अंत में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। लकी ड्रा के विजेताओं को सेंटा द्वारा उपहार प्रदान किए गए। सेंटा से उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं स्कूल के सभी बच्चों को सेंटा द्वारा टाॅफिया वितरित की गई। इस मौके पर रेनू वर्मा, स्वीटी, उमेश गुप्ता, साक्षी शर्मा, गोल्डी शर्मा, अर्चना गुप्ता, रितिका जैन, राजेन्द्र सिंह सौरोत आदि मौजूद रहे।