Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक ने सरे राह उड़ाई अधिकारी की अटैची

युवक ने सरे राह उड़ाई अधिकारी की अटैची

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में एक अधिकारी शातिर युवक की बातों के चंगुल में फंस गये। फर्रुखाबाद मंडी परिषद में तैनात सहायक अभियंता आरबी लाल पुत्र प्यारेलाल अपने कमला नगर, आगरा स्थित घर से अपनी हुंडई क्रेता कार से अपनी डयूटी पर फर्रुखाबाद जा रहे थे। वो फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में दोपहर एक बजे के लगभग सुभाष तिरह के निकट पहुंचे , तभी एक युवक बाइक पर आया तथा ड्राइविंग कर रहे आरबी लाल से गाडी का पहिया पिंचर होने की बात कही।
उन्होंने गाडी को थोडा आगे रोकने के बाद उतारकर देखने लगे, तभी उक्त युवक सीट पर रखी उनकी अटैची लेकर भाग गया। वो थाना पहुंचे तथा अपने साथ हुयी घटना की जानकारी थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम को दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उस युवक को ढूढ निकाला। उससे अटैची तो बरामद हो गयी, लेकिन खाली मिली। सहायक अभियंता आरबी लाल ने बताया कि उनकी इस अटैची में 80 हजार रूपये तथा जरुरी सरकारी कागजात थे। पुलिस उससे पूछताछ में लगी है।