Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

राम सिंह महाविद्यालय में शुरू हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। शनिवार को राम सिंह महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस (नेशनल सोशल सर्विस) शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
तहसील क्षेत्र के गांव गढी वैशाल मौहम्मदी में पहले दिन एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने जागरूक अभियान चलाया। जिसकी शुरूआत प्राचार्य डा. बीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान प्राचार्य ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढाया। एनएसएस के बच्चों द्वारा गांव में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर में बच्चों ने गांव की गंदी सडकों की सफाई की वहीं ग्रामीणों से शौच मुक्त भारत बनाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रिया चैहान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जहां साफ सफाई होगी। बीमारी वहां से कोसों दूर रहेंगी। खुले में शौच करना बीमारी को न्यौता देने के बराबर है। इस दौरान ग्राम प्रधान सूरजपाल सिंह ने एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा चलाए गए शिविर की सराहना की। वहीं आश्वस्त किया कि ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर हेमलता शर्मा, अमोल सिंह, राजेन्द्र सिंह, भारती चैहान, मुरारीलाल आदि मौजूद रहे।