Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री का अभिवादन करने लखनऊ के लिये पदयात्रा पर निकले अंजनी सिंह

मुख्यमंत्री का अभिवादन करने लखनऊ के लिये पदयात्रा पर निकले अंजनी सिंह

चन्दौली मेडिकल कालेज के शिलान्यास होने पर जनपद वासियों की तरफ से करेंगे आभार प्रकट
2016-12-25-01-ravijansaamnaधानापुर, चन्दौली एम. अफसर खाँ सागर।
*मैं तो अकेले ही चला था जानिबे मंजिल,*
*लोग आते गये और कारवां बनता गया।*
कुछ इसी लहजे से लबरेज शनिवार को खड़ान निवासी पूर्व सैनिक/समाजसेवी अंजनी सिंह अपने हमराहियों संग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करने लखनऊ के लिए पदयात्रा पर निकले। यात्रा की शुरुवात अंजनी सिंह ने धानापुर स्थित शहीद पार्क पर 1942 के शहीदों को माल्यार्पण कर किया। बताते चलें कि विगत 20 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से ही चन्दौली  राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था, जिससे प्रसन्न हो कर अंजनी सिंह ने पैदल लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन करने का निर्णय लिया था। इससे पहले भी मेडिकल कालेज के निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर अंजनी सिंह तक़रीबन सप्ताह भर धरने पर बैठे थे। अपने इस साहसिक कदम के बारे में बताते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि चन्दौली जनपद विकास से कोसों दूर है। ऐसे में मेडिकल कालेज का शिलान्यास होना जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि मेरे पदयात्रा का उद्देश्य अराजनैतिक है। चन्दौली के लोगों को अभी तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जबकि इस मेडिकल कालेज की आधारशिला रखे जाने के बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल होने की उम्मीद जगी है। इसी से हर्षित होकर मैं चन्दौली जनपद वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करने पदयात्रा कर जाने का फैसला लिया। मेरा मानना है कि जनपद सहित धानापुर क्षेत्र के विकास के लिए अगर केंद्र की सरकार भी कोई बड़ा फैसला लेती है तो मैं दिल्ली तक पदयात्रा करने के लिए तैयार हूँ।