Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कमेडियन राजपाल यादव ने कहा ‘SSP’ यूपी में 390 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

कमेडियन राजपाल यादव ने कहा ‘SSP’ यूपी में 390 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

2016-12-25-03-ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सर्व समभाव पार्टी (SSP) बनाने वाले कमेडियन राजपाल यादव रविवार को अपने बड़े भाई श्रीपाल यादव के साथ इलाहाबाद पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि हमारे बड़े भाई श्रीपाल यादव ने पार्टी बनाई है, जिसमें मैं प्रचारक की भूमिका में हूं। पार्टी यूपी के विकास के लिए चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में 390 सीटों पर प्रत्‍याशी खड़े किए जाएंगे। सीएम का चेहरा श्रीपाल यादव होंगे। राजपाल यादव ने कहा हर बार मैं आप लोगों से रियल लाइफ के लिए मिलने आता था, अबकी बार रियल के लिए मिलने आया हूं। अपनी जन्मभूमि की सेवा करने के लिए सोचा की कैसे की जाए। इसके लिए राजनीति के बारे में ख्‍याल आया। फिर सोचा कि एक ऐसा मंच बनाया जाए जिसमें एक संवाद की राजनीति हो और संवाद को ही हथियार बनाया जाए। क्योंकि जिधर देखो हर कोने में एक नेता दूसरे को गाली दे रहा है। प्रदेश की कहीं बात नहीं हो रही है, हर तरफ प्रदर्शन की बात हो रही है। इन चीजों से अंदर-अंदर बहुत पीड़ा हुई। फिर मैंने सर्व समभाव पार्टी नामक एक संगठन की स्‍थापना बीते 5 सितंबर को किया। राजपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम सर्व समभाव पार्टी है, इसका शॉर्ट फॉर्म एसएसपी है।