Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाकी फिर हुई दागदार

खाकी फिर हुई दागदार

दो हजार के लिये सुपरवाईजर को घुमाया शहर में
नौ एंटी के नाम पर बसूले दो हजार, कार्ड से करावाये स्वैप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रांसफारमर लदे ट्रोला के साथ बोलेरो में चल रहे सुपरवाइजर को एंट्री टैक्स के लिए अगवा कर उसे बाइक पर बैठाकर शहर भर में एटीएम ढूंढने तथा एटीएमों में पैसा न होने पर एक पेट्रोल पंप पर कार्ड से दो हजार रुपये स्वैप कराने के मामले में भले ही पुलिस अधिकारी मामले की जांच का आश्वासन दे रही हो लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही है। घटना शनिवार सांय की है। हैदराबाद से उत्तर प्रदेश पावर ग्रिड का ट्रांसफार्मर लेकर एसीसीआइ कंपनी का ट्रोला आगरा जा रहा था। भारी-भरकम ट्रांसफार्मर के लिए रास्ते में कोई दिक्कत न आ जाए, इसलिए ट्रोला के साथ बोलेरो में सुपरवाइजरी स्टाफ भी चल रहा था। शहर के आसफाबाद के नजदीक ट्रोला को दो बाइक से आए ट्रैफिक पुलिस के चार वर्दीधारियों ने रुकवा लिया। कागजात देखने के बाद एंट्री टैक्स मांगा। ट्रोला चालक वसीर अहमद निवासी मक्कीनमा, जिला गोंडा ने साथ चल रहे सुपरवाइजर ललित यादव निवासी वाल रोड थाना चरखी दादरी जिला भिवाड़ी (हरियाणा) से बात करने को कहा। सिपाहियों की लूट का शिकार बने ललित यादव ने बताया कि चार सिपाहियों में से एक जैकेट पहने खुद को दरोगा बता रहा था। उसने दो हजार रुपये की डिमांड की। पैसा न होने की बात पर एक सिपाही बोला कि बिना एंट्री टैक्स ट्रोला नहीं जाएगा। इसे सीज कर दिया जाएगा। सिपाही ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर भी तैयार नहीं हुए।
इसके बाद एटीएम से रुपये निकालने के लिए उसे दो सिपाही बाइक पर बैठाकर एटीएम तक ले गए, लेकिन वहां रुपये नहीं निकले। इसके बाद वो सिपाही उसे लेकर पांच एटीएम पर और गए, लेकिन कहीं से कैश नहीं निकला। उसने सिपाहियों से छोड़ने की मिन्नतें की, मगर सिपाही किसी हाल में तैयार नहीं हुए। दो टूक कहा कि या तो ट्रोला सीज कराओ या पैसे लाओ। ललित ने बताया कि उसे जैन मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर ले जाया गया। तब तक सांय छह बजे चुके थे। पेट्रोल पंप पर उसके एटीएम कार्ड से दो हजार रुपये का स्वैप कराया गया। ललित ने बताया कि सिपाहियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से कहा कि बाद में हिसाब देख लेंगे। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे एक कागज पर गाड़ी नंबर लिखने के साथ ही एक कोड वर्ड भी लिखकर दिया। भरोसा दिलाया गया कि इसे दिखाने पर उसे और कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं करेगा। इस मामले में एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी से मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञयता जाहिर करते हुये जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है। उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में आगरा के यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली के व्यापारी से की गई लूट का दाग जनपद पुलिस से धुला नही था कि तव तक सुहाग नगरी के यातायात पुलिसकर्मियों ने इस घटना को अंजाम देकर खाकी पर दाग लगा दिया है।