Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूटी पलटने से युवक की मौत

स्कूटी पलटने से युवक की मौत

युवक सहित दो बच्चे घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप टैक्टर को बचाते समय एक स्कूटी के पलटने से ससुराल से घर लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी। जवकि एक युवक सहित दो बच्चे घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जनपद आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र सिरावती नवीपुरा निवासी राकेश पुत्र लांगुरिया प्रसाद अपने रिस्तेदार 20 वर्षीय छोटू, 6 वर्षीय नैतिक व 4 वर्षीय मुस्कान के साथ फिरोजाबाद स्थित अपनी ससुराल आया था। जहां से वह घर लौट रहा था तभी थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप अचानक टैक्टर को बचाते समय स्कूटी सडक से नीचे उतकर पलट गयी। जिसमें राकेश की मौत हो गयी। जवकि उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घटना से हडकम्प मच गया। आनन फानन में घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।