Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में बालिका संरक्षण गृह होना जरूरी: मनन चुतर्वेदी

जनपद में बालिका संरक्षण गृह होना जरूरी: मनन चुतर्वेदी

2016-12-25-07-ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में बालक संरक्षण गृह की तरह बालिका संरक्षण गृह भी स्थापित किया जाना चाहिये। जिससे बालिकाओं को आगरा संरक्षण गृह ले जाने तक की दौड बचेगी। प्रतिभा दर्पण द्वारा आयोजित यूपी टेलेंट शो के कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवतिल कर किया। उक्त विचार राजस्थान राज्य बालक अधिनियम संरक्षण आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी ने रविवार को बाल संरक्षण गृह सुहाग नगर का निरीक्षण करने के दौरान व्यक्त किय। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बालकों के संरक्षण सम्बंधी योजनाओं के बारे में जानकारी ली इसके अलावा नगला श्रोती में स्थापित आश्रम पद्विती से चलने वाले विधालयों का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को जांचा परखा। श्री चतुर्वेदी जनपद में एक डांसिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आयी थी। उन्होंने बाल सरंक्षण गृह के विश्व मोहन कुलश्रेष्ट से वार्ता करते हुये कहा कि जनपद में बालिका संरक्षण गृह न होने की कमी अक्सर दिखाई देती है इस सम्बंध में प्रयास किये जाने चाहिये।