Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल

मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला राही नगर गली नम्बर छः निवासी 25 वर्षीय रूखसाना बेगम पत्नी मौहम्मद रिजवान को परिवारिक कलह के चलते उसके देवरानी नाज उसकी माॅ अफरोज भाई कल्लू आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल रूखसाना ने उक्त लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिला को डाक्टरी परीक्षणप उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र गालिब नगर निवासी 50 वर्षीय पप्पू पुत्र अब्दुल सत्तार को नाजिम रजेबाबू आदि लोगो ने पानी भरने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को डाक्टरी परीक्षण का भेजा।