Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्ची को अस्पताल में छोड़ कर माॅ डयूटी करने गयी…..

बच्ची को अस्पताल में छोड़ कर माॅ डयूटी करने गयी…..

माॅ को अस्पताल से गायब देख बच्ची का हुआ बुरा हाल पुलिस ने बच्ची को बिठाया अपने पास
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल में एक बच्ची को उसकी माॅ छोड कर निकल गयी। जिसको रोता देख पुलिस ने अपने पास बिठा लिया। लगभग कई घण्टों तक बच्ची बिना माॅ-बा के अस्पताल में बैठी रही। पुलिस ने घटना की जानकारी चाइल्ड लाइन के लोगो को दी।
जिला अस्पताल में अस्पताल बन्द होने के बाद लगभग आठ वर्षीय एक बच्ची को रोते हुए लोगो ने देखा जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। सूचना पर चैकी पर तैनात एचसीपी चरन सिंह का0 आलोक ने बच्ची को अपने पास बुला कर बिठा लिया। जहां बच्ची ने अपना नाम रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद शान्ति नगर निवासी स्वाति पुत्री दिनेश बताया उसने कहा कि उसकी माॅ ममतादेवी शिशु भारती स्कूल में कार्य करती है। जो कि दबा दिलाने के लिए जिला अस्पताल आयी थी। बच्ची से कुछ देर बैठने की कहते हुए अस्पताल से निकल गयी। काफी देर तक बच्ची की माॅ नही लोटी तो वह रोने लगी। लगभग चार बजे के बाद बच्ची की माॅ जिला अस्पताल पहुची। उसके बाद वह घर लेकर गयी। पुलिस ने बताया कि माॅ ने बताया कि डयूटी खत्म होने पर बच्ची को लेने आयी हॅू।