Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा कैंट और मथुरा जं0 पर शीतल जल सेवा की शुरुआत

आगरा कैंट और मथुरा जं0 पर शीतल जल सेवा की शुरुआत

मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं जिला आयुक्त स्काउट आगरा मंडल व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के निर्देशन में जल सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निःशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारम्भ आगरा छावनी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के द्वारा एवं मथुरा में स्टेशन निदेशक एस के श्रीवास्तव द्वारा यात्रियों को जल पिला कर किया गया, जिसके तहत आगरा मंडल के स्काउट एवं गाइड्स 01 माह तक जल सेवा शिविर में यात्रियों को जल पिलायेंगे। भीषण गर्मी में रेल यात्रा करने के दौरान यात्रियों को सबसे ज्यादा जरूरत ठंडे पानी की होती है। जिसमें कि सामान्य एवं अन्य कोच में यात्रियों की इस जरूरत को ध्यान देते हुए उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, आगरा मंडल द्वारा आगरा छावनी एवं मथुरा जं स्टेशनों पर निशुल्क जल सेवा शुरू की है। स्काउट एवं गाइड के द्वारा ट्रेन आने पर ट्राली के माध्यम से यात्रियों को निःशुल्क जल सेवा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला आयुक्त गाइड सुश्री तनूजा प्रसाद, सहायक जिला आयुक्त/गाइड कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक जिला आयुक्त/स्काउट अरविन्द कुमार, जिला सचिव प्रवीन कुमार, जिला संगठन आयुक्त/स्काउट हेमेन्द्र कुमार मौर्य, अंकित कुमार (डीटीसी), स्काउटर कन्हैया झा एवं स्काउट एवं गाइड के बच्चे मौजूद रहे।