Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संसदीय (36) निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना जारी, आज 13 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

संसदीय (36) निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना जारी, आज 13 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर, 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हर्षिता माथुर ने बताया है कि 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। जिसके अनुसार 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 26 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 03 मई 2024, नाम निर्देशन की जांच 04 मई 2024 एवं उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 मई 2024 निर्धारित है। 36 रायबरेली संसदीय क्षेत्र निर्वाचन का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली है। नामांकन दाखिल करने का समय 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे के मध्य रिटर्निंग ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली या सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी ऊँचाहार/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 183-ऊँचाहार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे।
वहीं आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 13 नामांकन फार्म की बिक्री हुई। अवगत हो कि रायबरेली जिले में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में मतदान होना है। जिसके नामांकन के पहले दिन आज कुल 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। दो प्रत्याशियों ने डबल नामांकन पत्र लिए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि नामांकम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। नामांकन स्थल पर चुनाव आयोग की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया गया। 3 मई तक रायबरेली में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी।
36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-
1. अखिल भारतीय अपना दल 01 सेट
2. भारतीय राष्ट्रीय दल 01 सेट
3. नेहरू जनहित कांग्रेस 02 सेट
4. अपना दल कमेरावादी (PDM) 01 सेट
5. भारतीय पंचशील पार्टी 01 सेट
6. अर्जक अधिकार दल 01 सेट
7. मानवतावादी समाज पार्टी 01 सेट
8. आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक 01 सेट
9. निर्दलीय 02 सेट
10. निर्दलीय 01 सेट
11. निर्दलीय 01 सेट