Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यमुना में फंसी गायों को नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से निकाला

यमुना में फंसी गायों को नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से निकाला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर के नजदीक बहने वाली यमुना नदी के बीच में बने रेत के टीले में आज अचानक पानी बढ़ने से आधा सैकड़ा अन्ना गाय फस गई ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश वर्मा राजस्व निरीक्षक पुत्तन लाल वर्मा लेखपाल राजकरण सजेती थाना अध्यक्ष राजेंद्र रावत अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से पानी के बीच में फंसी गायों को हांक कर निकाला गया। नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने बताया कि कोटरा मकरंदपुर गांव से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर जमुना जी दो धाराओं में बहती हैं। आज नदी में पानी बढ़ने से नदी के बीच में रेत का ऊंचा टीला बन गया। जिससे वहां चर रही करीब 40-50 गाएं फसं गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने उन्हें हाक-कर नदी के किनारे किया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में रहने वाली गाय पानी में तैरना जानती हैं। इसलिए कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है।