Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देशभक्ति की रागनियों ने सभी का मनमोहा

देशभक्ति की रागनियों ने सभी का मनमोहा

2016-12-28-01-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां सामाजिक संस्था करप्शन फ्री इण्डिया का स्थापना धूम धाम से बनाया गया। समारोह में देशभक्ति की रागनियों का कार्यक्रम आहुत हुआ। इस मौके पर भारत सरकार के सचिव रहे देवी दयाल ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की बड़ी समस्या है। इसके खिलाफ देश के लोगों को लड़ाई लड़नी होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवी दयाल ने दीप जलाकर किया। समारोह में देशभक्ति की रागनियों ने श्रोताआंे को मनमोह लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत हरेन्द्र यादव ने अध्यक्षता की। इस मौके पर डा0 शीतला प्रसाद, प्रवीण भारतीय, वाई एस सिसौदिया, चैधरी श्योपाल सिंह, जगमाल सिंह, जय प्रकाश, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, रूपचन्द्र कपासिया, ओम कार सिंह, रामरिख सिंह, मेहकार सिंह नागर, अनिल नागर आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।